आया तेरे भक्ता का टोला

आया तेरे भक्ता का टोला ओ भोले,
माच रहा चौगरदे रौला ओ भोले,
पार्टि जमेगी आज न्यारे रंग की,
ठाके कुण्डीसोटा हम लावे एक घोटा,
आज भांग घुटेगी भोले न्यारे ढंग की,

भोले के भक्त से ना काम करे फालकी,
बम-2 बोलके ना चाले म्हारी पालटी,
बालटी भरेगे घोट-2 भंग की- ठाके कुंडी सोटा हम,

तेरे भक्ता ने कन्फ्यूज करे या दुनिया,
भोले भाले जान के ना युज करे दुनिया,
न्यु शरण में आये हम माता गंग की- ठाके कुंडी सोटा,

कवरसिंग जाजी आला चरणों का दास सै,
पूरी करे भोले तेरे दर्श की आस सै,
भोले नाथ रहीयो मेरे अंग संग जी- ठाके कुंडी सोटा हम,
श्रेणी
download bhajan lyrics (893 downloads)