भोले आपकी महिमा का गुणगान करेंगे

भोले आपकी महिमा का गुणगान करेंगे,
सावन के महीने ये शुभ काम करे गे,
शुभ काम करेंगे तेरा नाम जपेगे,
भोले आपकी महिमा का गुणगान करेंगे

जोत आप की लेकर दर दर हम घूमे गे,
सभी सुखी हो सभी भले हो कह कर हम झूमे गे,
हम तो ये अरदास सबकी आज लगाने आये है  
बाबा भोले  सुन लो सबकी कहने आये है,
भोले आपकी महिमा का गुणगान करेंगे

रात आप की दिन भी आप का घट घट के तुम वासी हो,
पास है कैलाश आप का फिर भी अंतर यामी हो,
जान लेते हो जग की माया आज बताने आये है,
बाबा भोले  सुन लो सबकी कहने आये है,
भोले आपकी महिमा का गुणगान करेंगे

श्रेणी
download bhajan lyrics (998 downloads)