किरपा करो संकट हरो

किरपा करो संकट हरो,
ओ सँवारे मेरी झोली भरो,
माफ़ करदो मेरी गलतियां तेरे चरणों में जीवन बिताऊ गा मैं,
छोड़ तुझको कहा और जाऊगा मैं,

देखा न कोई तुझसे दयालु डुभे गई नैया कैसे समबालु,
तू जो बचाये गा लाज बच जाएगी बिगड़ी जो मेरी बात बन जाएगी,
पास करदे मेरी हुंडिया,
तेरे चरणों में जीवन बिताऊ गा मैं,

एक नजर जो हो जाये तेरी बिगड़ी ये हालत स्वर जाये मेरी,
नाचू गा झुमु गा तेरे गन गाउ गा हाथो से अपने मैं तुझको सजाउ गा
भर दे भर दे मेरी झोलियाँ,
तेरे चरणों में जीवन बिताऊ गा मैं,

कितना सहू इन्ताह हो गई है,
खुशिया क्यों मुझसे खफा हो गई है,
सँवारे कन्हियाँ शरण तेरी आया हु,
तुझसे ओ बाबा उमीदे बड़ी लाया हु,
लेहरी सुन ले मेरी विनतियाँ,
तेरे चरणों में जीवन बिताऊ गा मैं,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1131 downloads)