सबका प्यारा है राज दुलारा है

सबका प्यारा है राज दुलारा है,
पालनहारा है वो है श्याम,

गिरते हुए को कौन उठाता,
बिशडे हुए को कौन मिलता,
इतना मुझे बताओ,
किसने हारे को गम के मारे को दिया सहारा है,
वो है श्याम वो है श्याम वो है श्याम...

किसको ये वरदान मिला है कलयुग किसके नाम हुआ है,
इतना मुझे बताओ,
किसने कृष्णा के कहने पर अपना शीश उतरा है,
वो है श्याम वो है श्याम वो है श्याम...

करमाँ नरसी मेरे बाई किसने सबकी लाज बचाई,
इतना मुझे बताओ श्याम कहे सबको होने हाथो से किसने तारा है,
वो है श्याम वो है श्याम,
श्रेणी
download bhajan lyrics (971 downloads)