तुमको श्याम पुकारा है

जब जब जिसने तुमको श्याम पुकारा है,
हर पल तुमने उसको दिया सहारा है,
ना हारे है ना कभी हारे गे,
विश्वाश है ये हमें,
हम प्रेमी श्याम तुम्हारे,
तुम प्रेमी श्याम हमारे,

अपना जिन्हे कहते थे हम,
जिनके लिए सहते थे हम,
छोड़ा मुझे उन्हों ने ही,
टूटे है अब सारे बरम,
रोटा है दिल ये मेरा सांवरे,
हम प्रेमी श्याम तुम्हारे,
तुम प्रेमी श्याम हमारे

क़र्ज़ दार है हम तो तेरे,
तुमने सदा निभाया प्रभु,
एहंकार में हम खो गये,
हमने तुम भुलाया प्रभु,
करदो शमा अब हमे सांवरे,
हम प्रेमी श्याम तुम्हारे,
तुम प्रेमी श्याम हमारे

मेरा तो है सब कुछ तू ही,
तुम बिन मेरा वजूद नहीं,
पहचान है तुमसे मेरी,
तुमसे ही है मेरी हर ख़ुशी,
मोहित के जज्बात है सांवरे,
हम प्रेमी श्याम तुम्हारे,
तुम प्रेमी श्याम हमारे
श्रेणी
download bhajan lyrics (998 downloads)