ओ रे सँवारे

छोड़ तुझको मैं कहा जाऊ,
तुझे सदा दाता और न पाउ,
जिया लागे ना लागे ना लागे ना,
ओ रे सँवारे,

श्याम चरणों में ठिकाना है,
दिल तो बस तेरा दीवाना है,
जिया लागे न लागे ना ओ रे सांवरे,

जबसे तुमसे श्याम हो गया रिश्ता,
मेरे घर में हर ख़ुशी का खुल गया रस्ता,
जिया लागे न लागे ना ओ रे सांवरे,

जब कभी भटकु राह दिखाते हो ,
आई आफत से प्रभु मुझको बचाते हो,
जिया लागे न लागे ना ओ रे सांवरे,

साथ तेरा श्याम मुझको मिल जाये,
तेरे उपकारों को बीनू भूल न पाए,
जिया लागे न लागे ना ओ रे सांवरे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (800 downloads)