मेरा कान्हा भोले भक्तों का दीवाना

मेरा कान्हा भोले भक्तों का दीवाना,
कोई देखे संवारिये का बन कर दीवाना,

इक तारा ले हाथ में नरसी पहुंचा भात में कौन सा उसके साथ में,
आ कर काम बना गया घर घर धन बरसा गया भकत का मान बड़ा गया,
मेरा कान्हा भोले भक्तों का दीवाना

संवारिये के नाम पर राज पाठ सब त्याग कर पाव में घुघंरू बाँध कर ,
मीरा बाई चल पड़ी राणा की कुछ न चली प्रभु ने ही रक्षा करि,
मेरा कान्हा भोले भक्तों का दीवाना

भगतो की क्या बात है नारायण जब साथ संग सारी सौगात है,
नंदू भज श्री माधवव् मिट जाए सार भरम रहे याद इनके चरण
मेरा कान्हा भोले भक्तों का दीवाना

श्रेणी
download bhajan lyrics (1124 downloads)