जब जब दिल ये घबराया है तुम्हे पुकारा है,
विश्वास हमारा है श्याम सहारा है,
दौर वो याद मुझे साथ न कोई था,
सिसका ता रहता था पास न कोई था,
उन मुश्किल घडियो से तुमने मुझे उबारा है,
विश्वास हमारा है श्याम सहारा है...
साथ साक्षात् नहीं मुझे एहसास तेरा,
कभी हकीकत में हुआ आबास तेरा,
तेरे हर प्रेमी में तेरा दिखे नजारा है,
विश्वास हमारा है श्याम सहारा है
गुजारिश तुमसे है हाथ मत छोड़ न,
सिफारिश बस इतनी मुख मत मोड़ना,
तेरी किरपा से किरपा पत्रिका चले गुजरा है,
विश्वास हमारा है श्याम सहारा है