जय जय माँ दन्तेश्वरी

जय जय माँ दन्तेश्वरी मैया जी तेरी महिमा बड़ी,
नैया हमारी पार करो माँ कब से मझधार खड़ी-खड़ी-खड़ी,

दर पे तुम्हारे मैया भगत तुम्हारे,
आते हैं माँ सब तेरे सहारे ,
संकट उनकी हरी हो माई,
जिनपे विपद पड़ी-पड़ीं-पड़ी...जय जय माँ दन्तेश्वरी ,

करो स्वीकार ओंकार की भेंटे,
तुम हो माता हम तेरे बेटे ,
प्रेम का धागा प्रेम की माला,
प्रेम की है ये लड़ी-लड़ी-लड़ी...जय जय माँ दन्तेश्वरी,

संकलन-गिरधर महाराज
भाटापारा छत्तीसगढ़
मो.9300043737
download bhajan lyrics (885 downloads)