महादेवी का ये दरबार दीवाना जग को करे

महादेवी का ये दरबार , दीवाना जग को करे
आदि शक्ति का मां अवतार
दीवाना जग को  करे
   
कभी सती कभी पार्वती हो, त्रेता युग की सीता तुम्ही हो
तेरी शक्ति का तेज अपार
दीवाना जग को करे
  
कई दानव कई असुर संघारे, जिनसे देवता युद्ध में हारे
दुर्गे मैया की जय जयकार
दीवाना जग को करे

माँ को भजलो लकी निरंजन, नौ दिन करलो पूजन वंदन
नवरात्री का ये त्यौहार
दीवाना जग को करे

गायक - उदय लकी सोनी ( 9131843199 )
गीतकार - निरंजन सेन्

download bhajan lyrics (357 downloads)