तेरी मेरिये कहानी अमाइये कई

तेरी मेरिये कहानी अमाइये कई  सदियां पुराणी अमाइये,

जदो भी माये इस दुनिया ते आया हां,
तू ही मेरी माँ लाल तेरा ही कहाया हा,
गल सच्ची तनु दसदा हां एमी झूठ ना तू जानी अमाइये
तेरी मेरिये कहानी अमाइये........

सदा सच्चा एक नाम लिख ले,
ओ डोर जदो टूटे साहवा दी ओहदो मुखो बस माँ निकले,

कदे श्री धर बन तनु मैं धया सी,
कदे मैं धयानु बन शीश चढ़ाया सी,
सदा लेखे तेरे लाइ एह मैं जींद एह निमणि अमाइये,
तेरी मेरिये कहानी अमाइये......

जग सारा मैनु तेर नाम नाल जाने माँ नाम नाल जाने माँ,
सागर न आज तेरे दुनिया पहचाने माँ,
रम्पी तेरा राजा पूत माँ तू है मेरी महारानी अमाइये,
तेरी मेरिये कहानी अमाइये......
download bhajan lyrics (908 downloads)