तुम रूठे रहो मोहिना हम तुमको मना लेंगे

तुम रूठे रहो मोहिना हम तुमको मना लेंगे
आहों में असर होगा घर बेठे बुला लेंगे

तुम तो कहते हो मोहिना गौवे बड़ी प्यारी है
एक बार तो आ जाओ गौवो से मिला देंगे

तुम तो कहते हो मोहिना ग्वाले बड़े प्यारे है
एक बार तोह आ जाओ ग्वाले भी बुला लेंगे

तुम तो कहते हो मोहिना गोपियाँ बड़ी प्यारी है
एक बार तोह आ जाओ गोपी से भी मिलवा देंगे

तुम तो कहते हो मोहिना राधा बड़ी प्यारी है
एक बार तो आ जाओ राधा रानी को भी बुला लेंगे

तुम तो कहते हो मोहिना माखन बड़ा प्यारा है
एक बार तो आ जाओ माखन से रजा देंगे

तुम तो कहते हो मोहिना सत्संग बड़ा प्यारा है
एक बार तो आ जाओ सत्संग भी करवा देंगे

download bhajan lyrics (2500 downloads)