शेर ते बैठी है महारानी

जगमग जग दी जोत नूरानी शेर ते बैठी है महारानी,
संगता आइयाँ माँ दे दर ते गूंज रहे जयकारे ने,
मोड़ी न माँ खाली कहन्दे ने भगत प्यारे ने,

आज तेरे चरना विच बहना दुःख सुख माये तनु कहना,
शरधा दे नाल भरण हजारी तेरे बचे सारे ने,
मोड़ी न माँ खाली कहन्दे ने भगत प्यारे ने,

नचे कोई ताड़ी भजाये भेटा गा कोई माँ न रिजाये,
सबनु ही आज तार दे माये लखा तू बी तारे ने,
मोड़ी न माँ खाली कहन्दे ने भगत प्यारे ने,

बज रहे ने ढोल नगाड़े संग सुख देव दे नचो प्यारे,
करमा वाली रात है आई,
करमा वाले सारे ने,
मोड़ी न माँ खाली कहन्दे ने भगत प्यारे ने,

download bhajan lyrics (908 downloads)