कंकर कंकर से मैं पूछूं शंकर मेरा कहाँ है

कंकर कंकर से मैं पूछूं, शंकर मेरा कहाँ है, कोई बताये |

शिखर शिखर से पूंछ रही हूँ, शंकर मेरा कहाँ है |
गौरी वर, गंगाधर हर हर, शंकर मेरा कहाँ है ||

ओ, नील गगन की चन्द्रकला, तू रहती उन के पास भला |
मेरा कहाँ गया प्रीतम बतला, मेरी बिगड़ी कौन बनाये  ||

हौले हौले चल फनिधर, मै भी तेरे संग चलूँ |
तू लिपटेगा गले स्वामी के, मै चरणों मे रह लूँ , मेरा धन्य जीवन हो जाए ||
श्रेणी
download bhajan lyrics (1769 downloads)