दी जे वाले भाई जरा गाना भजा जा

डांस की डिमांड करे चले गणराजा,
दी जे वाले भाई जरा गाना भजा जा,

ढोलकियाँ लाना दया ज़माना,
ढोल वजाना फैशन है पुराना,
कोई बहाना अब न बताना,
बीच गली में चल दी जी बजाना,
धूम वो मचा दी गे खबर छापे ताजा,
दी जे वाले भाई जरा गाना भजा जा,

मूंगड़ा नागिन  सुनते गए दिन,
अरे मन नहीं माने देवा के भजन बिन,
ताल पंजाबी भंगड़ा धमाल,
अरे भजे जोर से तो उड़े गुलाल,
भाग तिया जाए धनो खोल के दरवाजा,
दी जे वाले भाई जरा गाना भजा जा,

चले गणेशा घडी है आई,
ख़ुशी ख़ुशी कर देवा की विधाई,
गणराजा का नाम है जपना,
अब इक बर्ष तक अब रास्ता है तकना,
कोई नहीं अब बोल मनोहर देवा आज न जा,
दी जे वाले भाई जरा गाना भजा जा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (941 downloads)