घर घर में देवा

हे शिव के प्यारे माँ गोरी के दुलारे,
रिद्धि सीधी के संग रहना घर में सदा हमारे,
हे शिव के प्यारे माँ गोरी के दुलारे,

ये घर मंदिर हो जायेगा देवा आप के आने से,
निष् दिन नैना पावन हो गे दर्श आप के पाने से,
लेकर हार त्यार खड़े है सवागत को हम सारे,
हे शिव के प्यारे माँ गोरी के दुलारे,

कष्ट कलेश वह न रहते यहाँ आप का वास रहे,
ज्ञानी हो जाये जो आप के श्री चरणों के पास रहे,
उस की हिरदये में बहते है ज्ञान की शीतल दहरे,
हे शिव के प्यारे माँ गोरी के दुलारे,

ढोल नगाड़ो के संग देवा रोज आरती गाये गे,
मोदक प्रिये है आप को गणपति मोदक भोग लगाए गे,
झूम झूम के बोले गे हम बाबा आप के नित जैकारे,
हे शिव के प्यारे माँ गोरी के दुलारे,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1086 downloads)