हर जनम में तेरा साथ रहे मुझे ऐसा वर दो सांवरियां,
हर साँस से निकले नाम तेरा कुछ ऐसा करदी सांवरियां,
यदि जन्म मिले मुझे मनुष्य का खाटू धाम ठिकाना हो,
उस भगत से मैं हर रोज मिलु जो नाम का तेरे दीवाना हो,
अज्ञानी की खाली गागर हु इसे ज्ञान से भर दो सांवरियां,
हर जनम में तेरा साथ रहे मुझे ऐसा वर दो सांवरियां,
यदि जन्म मिले मुझे पक्षी का तो मोर बनु पंखो वाला,
कहे मोर मुकट वाला इसको मेरा जन्म धन्य है नंदलाला,
रहे मोर छड़ी तेरे हाथो में मुझे ऐसा वर दो सांवरिया,
हर जनम में तेरा साथ रहे मुझे ऐसा वर दो सांवरियां,
हो भग में मेरे पशु जीवन तो नीला तेरा कहलाओ,
यहाँ श्याम तुम्हरा कीर्तन हो वह भगतो से या मिल आउ,
मेरा शीश रहे तेरे चरणों में मुझे ऐसा वर दो सांवरियां,
हर जनम में तेरा साथ रहे मुझे ऐसा वर दो सांवरियां,