सिर पे हमेशा तेरा हाथ रहा बाबा

सिर पे हमेशा तेरा हाथ रहे बाबा,
जबतक मैं जीउ तेरा हाथ रहे बाबा,
अगले जनम भी मुलाकात रहे बाबा,
सिर पे हमेशा तेरा हाथ रहा बाबा ,
जबतक मैं जीउ तेरा हाथ रहे बाबा,

तेरा मेरा रिश्ता कभी टूटने ना पाए,
तेरे होते हम कही मांगने न जाए,
बस तेरे ही प्यार ही बरसात रहे बाबा,
जबतक मैं जीउ तेरा हाथ रहे बाबा..

ऐसा करदो तुमसे कभी दूर ना हो जाऊ,
भटक भी जाऊ तो सीधा तेरे दर पर आउ,
दिल में शवी तेरी दिन रात रहे बाबा,
जबतक मैं जीउ तेरा हाथ रहे बाबा,

जैसा भी हु तेरा हु बस आप ही समबालो,
कुछ भी करो मुझको अपने लायक बनालो,
तेरे दम पे टीनू की हर बात रहे बाबा,
जबतक मैं जीउ तेरा हाथ रहे बाबा,
download bhajan lyrics (1051 downloads)