तुझे न देखु तो मुझे चैन आता नहीं है

तू मेरा मैं तेरा मैंने मान लिया,
तू ही मेरा सब कुछ जान लिया,
तुझसे जुदा होके न रह पाउँगा,
सच कहता हु श्याम मर जाऊँगा,
दिल तेरे बिना कुछ भी सेह पाता नहीं है,
अब तेरे सिवा दिल को कोई बाता नहीं है,
सुनो मेरे श्याम मैं तेरा हो गया हु,
तुझे न देखु तो मुझे चैन आता नहीं है
अब तेरे सिवा दिल को कोई बाता नहीं है,

जब से देखि श्याम सूरत तुम्हारी,
तब से चढ़ी मुझे तेरी खुमारी,
लगदा नहीं दिल तेरे बिना,
मुश्किल हुआ है तेरे बिन जीना,
बेचैन मेरा मन रेह्पाता नहीं है,
अब तेरे सिवा दिल को कोई बाता नहीं है,
सुनो मेरे श्याम मैं तेरा हो गया हु,

हारा दिल मैं तुझपे वारा दिल अपना,
सँवारे संभंद ये बनाये रखना,
कुंदन चमके जैसे चमके चन्दन,
मैंने तुमसे बंधा प्रेम का बंधन,
तेरे होते डाया गबराते नहीं है,
अब तेरे सिवा दिल को कोई बाता नहीं है,
सुनो मेरे श्याम मैं तेरा हो गया हु,
श्रेणी
download bhajan lyrics (880 downloads)