मेरा मन है तेरा शिवाला शंकर भोले

हे कलेश पति मेरा मन है तेरा शिवाला शंकर भोले,
मेरे नैनो में तेरा उजाला शंकर भोले,

गंगा तेरी जटा में देखि छवि है प्यारी शोभा न्यारी,
अंग बभूति और मृग शाला शंकर भोले,
मेरा मन है तेरा शिवाला शंकर भोले,

कोई तुझको नील कंठ के नाम से जाने नाम से जाने,
कोई पुकारे डमरू वाला शंकर भोले,
मेरा मन है तेरा शिवाला शंकर भोले

तेरी दया का अंत नहीं है,
गिर ना जाऊ पग पग तूने,
दिया सहारा मुझे समबाला शंकर भोले,.
मेरा मन है तेरा शिवाला शंकर भोले

तेरा चिंतन तेरी पूजा याद रहा न कोई दूजा,
पी कर तेरे नाम का पायला शंकर भोले,
मेरा मन है तेरा शिवाला शंकर भोले

आँख तीसरी जब तू खोले,
हर एक देव का आसान ढोले,
तेरे क्रोध की भड़के ज्वाला शंकर भोले,
मेरा मन है तेरा शिवाला शंकर भोले
श्रेणी
download bhajan lyrics (1079 downloads)