लो फिर आ गये मैया तुमको मनाने मैया के दीवाने

लो फिर  आ गए
लो फिर आ गये मैया तुमको मनाने ॥
मैया के दीवाने हाए मैया के दीवाने ॥
मैया के दीवाने जग से बगाने ॥
मैया के दीवाने हाए मैया के दीवाने ॥

मैया हमारी सबसे प्यारी,
करती मैया  सिंह सवारी,
मैया  हमारी सबसे प्यारी, करती मैया सिंह सवारी
छोड़ के आये मैया सारे आफ्साने
मैया के दीवाने हाए मैया के दीवाने ॥


माँ भक्ति का रुप महारानी
वैष्णो दुर्गा काली भवानी
तुम  भक्ति का रुप महारानी, वैष्णो दुर्गा काली भवानी
दर पे खड़े है तेरे ,भक्त पुराने
मैया के दीवाने हाए मैया के दीवाने ॥

लो फिर  आ गए
लो फिर आ गये मैया तुमको मनाने ॥
मैया के दीवाने हाए मैया के दीवाने ॥
मैया के दीवाने जग से बगाने ॥
मैया के दीवाने हाए मैया के दीवाने ॥

स्वर :- भजन गायक  कृष्णा पंत
गीतकार:- भजन गायक  कृष्णा पंत
म्यूजिक निर्देशन:- जुगेश शाक्य जी
संपर्क सूत्र :- 09981833487
download bhajan lyrics (846 downloads)