देखा सुरसा का मोबायल

जा रहे हो बजरंग बली बन कर के बी स एन ल।
चल दिये बजरंग बली बन कर के एयर टेल ॥

देखा सुरसा का मोबाइल ये कैसी रोमिंग है ॥
माउथ से इनकमिंग है इयर से आउटगोइंग है ॥

सागर में था ऐसा टावर,
जिसका था कुछ ऐसा पावर,
जल में ही पकड़े परछाई ये कैसी कैत्चिंग है ॥

लंका में जाने का आईडिया लगाया,
सूक्ष्म रूप बजरंगी ने अपना बनाया,
मार लंकिनी को सीता की करते सर्चिंग  हैं ॥

लगा वृक्ष तुलसी का विभीषण के घर में
कौन भक्त वास करता है इन असुर में
लंका में भी प्रभु राम की नेत्वेरकिंग  है ॥

लंका में रामजी का सेस्मसे आया
त्रिजटा ने मैसेज को सब को  सुनाया
राम नाम की देखी मुद्रिका होती रिचार्जिंग है ॥

राम की शरण में जो जायेगा
आजीवन वैलिडिटी पायेगा
पूछ जलाने सब ने रचा आडंबर
लंका जली है उसका लगा रॉंग नंबर
डायरेक्ट कॉल नहीं है केवल मिस कालिंग है ॥

By Yogesh Tiwari
download bhajan lyrics (974 downloads)