मैं मईया का हो लिया

हो लिया हो लिया मैं मैया का हो लिया,
मैं हो लिया मैं हो लिया,
जिसने देखा माई का जलवा वो मैया का हो लिया,
हो लिया हो लिया मैं मैया का हो लिया,
मैं हो लिया मैं हो लिया,

जो भी तेरे दर पे आया,
खाली हाथ न लौटा है,
जिसने मैया तुझसे पाया,
वो तेरा ही हो लिया
हो लिया हो लिया मैं मैया का हो लिया,

तू ही शेरो वाली मैया,
तू ही तो माह काली है,
तूने मुझको दर्शन देकर मन ये मेरा मोह लिया,
हो लिया हो लिया मैं मैया का हो लिया,

तेरे इस आदर्श ने मैया तुझको आज पुकारा है,
तेरे इस दर्शन को पाके मैं तेरा ही हो लिया,
हो लिया हो लिया मैं मैया का हो लिया,
download bhajan lyrics (899 downloads)