देवी माँ को पूज लो

देवी माँ को पूज लो माँ का दर्शन पाओ गे,
प्रम आंदन मिले गा तुझको जब चरणों में आओ गए,
देवी माँ को पूज लो माँ का दर्शन पाओ गे,

तेरी महिमा ऐसी आंबे सबसे न्यारी है जगदम्बे,
मिल जायेगी माँ की भगती जब चरणों में आउगे,.
देवी माँ को पूज लो माँ का दर्शन पाओ गे,

जिस ने तेरा ध्यान लगाया उसने मुँह माँगा फल पाया,
मिट जाएगी मन की शंसा जब चरणों में आओ गे,
देवी माँ को पूज लो माँ का दर्शन पाओ गे,

राम ने तेरी महिमा गई,
श्रद्धा से तेरी ज्योत जगाई,
गाये गा जो माँ की महिमा भाव सागर तर जायेगा,
देवी माँ को पूज लो माँ का दर्शन पाओ गे,

download bhajan lyrics (1030 downloads)