मेहंदीपुर सालासर धाम दोनों अमर

मेहंदीपुर सालासर धाम दोनों अमर,
इक चमत्कार देखो यहाँ हो रहा,

यह भैरव पलकार प्रेत राज सरकार,
तीनो देवो की गूंजे याहा जय जय कार,
जो भी अर्जी करे वीगन संकट मिटे,
बिना मांगे ही सब कुछ उसे मिल गया,

काम बन जाते है लोग गुण गाते है,
कोई सवा मणि लेकर याहा आते है,
तीनो देवो को भोग जब चढ़ाते है लोग,
राम किरपा से वो माला माल हो गया,

इस पहाड़ी पे है अंजनी माँ का द्वार,
मिले पंचमुखी हनुमत माँ काली का प्यार,
जे गणेश पूरी दास पूरी करे सबकी आस,
जो भी भोग लगाए सब काम बन गया,
मेहंदीपुर सालासर धाम दोनों अमर,

download bhajan lyrics (1036 downloads)