मेहंदीपुर मंदिर में लावे मार डटके

ठा ठा भूता ने बाला जी देखो ऐसे पटके,
मेहंदीपुर मंदिर में लावे मार डटके,

मेहंदीपुर में प्रगट हो गए शिव अवतारी आके,
काटन ने भक्ता के संकट बैठे आसान लगा के,
संकट कॉटन का तरीका इनका सबसे हटके,
मेहंदीपुर मंदिर में लावे मार डटके,

दुखी जनो के बाला जी सोये भाग जगा दे,
पल भर की होती न देरी बिगड़ी बात बनाते,
पकड़े भुता के सीने बाल झटके,
मेहंदीपुर मंदिर में लावे मार डटके,

अर्जी लगते ही बाला जी करते आन खिचाई,
मार मार सोटे भुता की करता खूब पिटाई,
सोटा थाके ने चले से जब राम रट के,
मेहंदीपुर मंदिर में लावे मार डटके,

अशोक भगत के बाला जी का रूप जिगर में वस् गया,
विजय के मन में बाबा की भगति का दीपक जस गया,
प्रिंस जैन का दर्शन पाने मन भटके,
मेहंदीपुर मंदिर में लावे मार डटके,
download bhajan lyrics (940 downloads)