नगर में जोड़ी आया

नगर में जोगी आया यशोदा के घर आया,
आके अलख जगाया अज़ब है तेरी माया,
सब से बड़ा है तेरा नाम तेरा नाम भोले नाथ भोले नाथ,

अंग बभुहत गले में रूद्र माला शेश नाग लिपटाओ,
भको तिलक और भाल चन्दरमा और घर घर अलख जागयो,
नगर में जोगी आया यशोदा के घर आया,
आके अलख जगाया अज़ब है तेरी माया,
सब से बड़ा है तेरा नाम तेरा नाम भोले नाथ भोले नाथ,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1587 downloads)