म्हारा उज्जैन का महाराजा

बोल महाकाल महाराज की जय,
म्हारा उज्जैन का महाराजा की जय जय हो,
जय जय हो जय जय हो………

बेटा चिंतामन की जय हो,
मैया हरसिद्धि की जय हो,
पिता महाकाल राजा जी की जय जय हो,
पिता महाकाल राजा जी की जय जय हो.....

म्हारा उज्जैन का महाराजा की जय जय हो,
जय जय हो जय जय हो……….

बाबा राम घाट की जय हो,
बाबा राम घाट की जय हो,
मैया क्षिप्रा जी की जय हो,
बाबा काल भैरव राजा जी की जय जय हो,
बाबा काल भैरव राजा जी की जय जय हो………

म्हारा उज्जैन का महाराजा की जय जय हो,
जय जय हो जय जय हो………..

बाबा सोमनाथ की जय हो,
बाबा विश्वनाथ की जय हो,
बाबा वैद्यनाथ की जय हो,
बाबा केदारनाथ की जय हो,
म्हारा उज्जैन का महाराजा की जय जय हो,
जय जय हो जय जय हो…….

बाबा मंमलेश्वर की जय हो,
बाबा नागेश्वर की जय हो,
बाबा घृणेश्वर जय हो,
बाबा रामेश्वरम की जय हो,
म्हारा उज्जैन का महाराजा की जय जय हो,
जय जय हो जय जय हो………

बाबा भीमा शंकर जय हो,
बाबा त्रियंबकेश्वर की जय हो,
बाबा मल्लिकार्जुन की जय हो……

बाबा ओम्कारेश्वर की जय हो,
म्हारा उज्जैन का महाराजा की जय जय हो,
जय जय हो जय जय हो......
म्हारा उज्जैन का महाराजा की जय जय हो,
जय जय हो जय जय हो....
श्रेणी
download bhajan lyrics (392 downloads)