ओ मेरे श्याम

ओ मेरे श्याम, ओ मेरे श्याम,
ओ मेरे श्याम, ओ मेरे श्याम ll
तुम्हारे बिन, तुम्हारी यह राधा,
न जी सकेगी यहाँ ll
ओ मेरे श्याम,,,,,,,,,,,,,,,,

दिन को चैन नहीं, रात हुई भरी,
नींद नहीं आए, मैं खुद से हारी,
कब आओगे तुम, ओ मुरलीधारी,
दुःख मेरे हर लो, मैं प्रभु बलिहारी xll
ओ मेरे श्याम,,,,,,,,,,,,,,,,

कैसे बताऊँ मैं, क्या गुजरी हम पे,
पल पल जीती हूँ, यादों के बल पे,
अगर न आओगे, तो पछताओगे,
अपनी राधा को, फिर नहीं पाओगे xll
ओ मेरे श्याम,,,,,,,,,,,,,,,,
अपलोड करता- अनिल रामूर्ति भोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (1190 downloads)