धमानवाली माँ बदलती तकदीरें

कभी जल्दी जल्दी,कभी धीरे धीरे
धमानवाली माँ बदलती तकदीरें
कभी जल्दी जल्दी,कभी धीरे धीरे
मेरी भोड़कीवाली माँ बदलती तकदीरें

कहते है कोई बदल न पाता है हांथो की रेखा
पर ये करिश्मा करते माँ को रोज ही हमने देखा
तभी तो ये दुनिया दीवानी इसकी रे
धमानवाली माँ बदलती तकदीरें

दीन-दुखी लाखों ही आते है मइया के द्वारे
बारी बारी से मेरी मइया सबके काज सँवारे
यहाँ पर तो भर्ती झोलियाँ सबकी रे
धमानवाली माँ बदलती तकदीरें

अगर भरोसा सच्चा हो तो काम बने इक पल में
देर उन्ही को लगती जिनके संका रहती दिल में
कहे सोनू रखो भावना सच्ची रे
धमानवाली माँ बदलती तकदीरें

कभी जल्दी जल्दी,कभी धीरे धीरे
धमानवाली माँ बदलती तकदीरें
कभी जल्दी जल्दी,कभी धीरे धीरे
मेरी भोड़कीवाली माँ बदलती तकदीरें

संपर्क - +919831258090
download bhajan lyrics (1345 downloads)