दे दे थोड़ा प्यार मैया रानी सती दादी भजन

दे दे थोड़ा प्यार...
दे दे थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जायेगा
ये बालक भव तर जायेगा
छोड़ तेरा दरबार..
छोड़ तेरा दरबार मैया और कहाँ ये जायेगा..
दे दे थोड़ा प्यार...

दे दिया तुमने सबको सहारा माँ,जो द्वारे आया है
भर दिया दामन सबका ख़ुशी से माँ,जो अर्जी लाया है
मुझको देने से...
मुझको देने से खजाना कम नही हो जायेगा
ये बालक भव तर जायेगा
दे दे थोड़ा प्यार...

है पुराना माँ रिश्ता हमारा जो,उसे तुम याद करो
एहसान कर दो माँ,बालक तुम्हारा हूँ,अब सिर पर हाँथ धरो
प्यार का रिश्ता..
प्यार का रिश्ता हमारा टूटने ना पायेगा
ये बालक भव तर जायेगा
दे दे थोड़ा प्यार...

कश्ती हमारी माँ तेरे हवाले है,उसे तुम पार करो
गर दे दिया मुझको तूने किनारा माँ तो ये विस्वास करो
ये तेरा दरबार..
ये तेरा दरबार जय जयकारो से गुंजायेगा
ये बालक भव तर जायेगा
दे दे थोड़ा प्यार...

ये जिंदगानी माँ लिख दी है अब हमने तुम्हारे नाम पे
हम बेसहारा हैं,भटके कहाँ कहाँ,तू आके थाम ले
ये बालक एहसान तेरा भूलने ना पायेगा
ये बालक भव तर जायेगा
दे दे थोड़ा प्यार...

दे दे थोड़ा प्यार...
दे दे थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जायेगा
ये बालक भव तर जायेगा
छोड़ तेरा दरबार..
छोड़ तेरा दरबार मैया और कहाँ ये जायेगा..
दे दे थोड़ा प्यार...

संपर्क - +919831258090
download bhajan lyrics (1900 downloads)