सुनिया मैं लोका उते रेहमता माँ तेरियां

सुनिया मैं लोका उते रेहमता माँ तेरियां,
आज तू भी सुन ले कहानियां माँ मेरियाँ,
मैं भी चरना च सिर न झुकाया रख ले तू लज दातिये,
तेरे नाम वाला चोला गल पाया रख ले तू लज दातिये

था था दे उते जाके खेड़े खा के देख ले,
दुखा वाली आग उते बड़े हाथ सेक लये,
बड़ी ख़ुशी मिलु जे तू अपनाया,रख ले तू लज दातिये,
तेरे नाम वाला चोला गल पाया रख ले तू लज दातिये

होगी जे मुराद पूरी जागा करवावा गे,
खुशियाँ दे नाल माये दर तेरे आवागे,
औना नच्दे जे माये तू भुलाया,
तेरे नाम वाला चोला गल पाया रख ले तू लज दातिये

बिल्ला तेरे दर आया लेके आसा बड़ियाँ,
सुनिया मैं लोका दी झोलियाँ ने भरियाँ,
नाले विक्की ने भी तेरा गुण गाया रख ले तू लज दतिये,
तेरे नाम वाला चोला गल पाया रख ले तू लज दातिये
download bhajan lyrics (846 downloads)