तेरी याद सतावे हो घाटे वाले मने भुलाले,
आये महीने आया करता,
चरणों में अर्जी लाया करता,
इन्हे क्यों तडपावे हो,
बाबा आके मने बचा ले,
तेरी याद सतावे हो घाटे वाले मने भुलाले,
हुई खता की माफ़ी देदो,
कर्मो को इंसाफ़ी देदो,
दीन दयाल कहावे ओ घाटे वाले मने भुलाले,
तेरी याद सतावे हो घाटे वाले मने भुलाले,
दुनिया के धन माल लुटावे,
मेरे से क्यों नजर चुरावे,
तने बड़ा सेठ भतावे हो ,
घाटे वाले मने भुलाले,घाटे वाले मने भुलाले,
तेरी याद सतावे हो घाटे वाले मने भुलाले,
कमल भगत तकदीर स्वारो,
बाला गुरु जी आन उभारो,
ये राजू ने ज्ञान सिखावे हो घाटे वाले मने भुलाले,
तेरी याद सतावे हो घाटे वाले मने भुलाले,