राम गुण गा लो जी

राम गुण गा लो जी,
बाबा का दर्श जो पाना,
और जीवन को सफल बनाना,
राम गुण गा लो जी

बाबा प्रशन हो जाते राम गुण गाने से,
बिगड़े काम बन जाते राम गुण गाने से,
बाबा शिव शंकर अवतारी और भगतो के हितकारी,
राम गुण गा लो जी .........

गुण गाया हुनमत प्यारे हिरदये में वसाया था,
सीना फाड़ के दर्शन राम सिया का कराया था,
हो राम चन्दर के प्यारे सिया मात के तुम हो दुलारे,
राम गुण गा लो जी...........

तुलसी दास को दर्शन राम प्रभु का कराया था,
बिछड़े सिया राम को तुमने बाबा मिलाया था,
किये सभी राम के काम और नहीं कियाअभी मान,
राम गुण गा लो जी .....

अजर अमर होने का वर भी पाया था,
संकट में दिया साथ राम मन भाया था,
हो भगतो के रखवारे काज सब राम चन्दर के सवार,
राम गुण गा लो जी
download bhajan lyrics (935 downloads)