बजरंग बाला लाओ रे सजीवन बूटी

बजरंग बाला द्रोणागिरी जाओ जी,
वहां से लाओ रे सजीवन बूटी.....

श्री राम जी मोहे रंग बता दो जी,
कैसी तो लागे रे संजीवन बूटी,
बजरंग बाला द्रोणागिरी जाओ जी,
वहां से लाओ रे सजीवन बूटी.....

हनुमत प्यारे हरी हरी पाती रे,
सोने सी चमके संजीवन बूटी,
बजरंग बाला द्रोणागिरी जाओ जी,
वहां से लाओ रे सजीवन बूटी.....

बजरंगी बाला द्रोणागिरी पहुंचे रे,
वहां पतो ना लागो रे संजीवन बूटी,
बजरंग बाला द्रोणागिरी जाओ जी,
वहां से लाओ रे सजीवन बूटी.....

बजरंगी बाला पहाड़ उठायो जी,
वह लेकर आए जी संजीवन बूटी,
बजरंग बाला द्रोणागिरी जाओ जी,
वहां से लाओ रे सजीवन बूटी.....

भरत जी ने तीर जो मारो जी,
वह बीच में रह गई रे संजीवन बूटी,
बजरंग बाला द्रोणागिरी जाओ जी,
वहां से लाओ रे सजीवन बूटी.....

रघुवर जी म्हारे रुदन मचावे जी,
बजरंगी ना लाए संजीवन बूटी,
बजरंग बाला द्रोणागिरी जाओ जी,
वहां से लाओ रे सजीवन बूटी.....

श्री हनुमत प्यारे संजीवन लाए जी,
सुषेण वैद्य को पकड़ाई रे संजीवन बूटी,
बजरंग बाला द्रोणागिरी जाओ जी,
वहां से लाओ रे सजीवन बूटी.....

श्री राम जी प्यारे घोट पिलावे जी,
लक्ष्मण जी पी गए रे संजीवन बूटी,
बजरंग बाला द्रोणागिरी जाओ जी,
वहां से लाओ रे सजीवन बूटी.....

हनुमत जी म्हारी लाज बचाई जी,
भैया से मिलावे रे संजीवन बूटी,
बजरंग बाला द्रोणागिरी जाओ जी,
वहां से लाओ रे सजीवन बूटी.....
download bhajan lyrics (356 downloads)