होली खेले नन्द लाल के बोले सारा रा रा

राधा भी आई सखियाँ भी आई,
ग्वालन भी आये और गोपियाँ भी आई,
होली खेले नन्द लाल के बोले सारा रा रा.,

आया फागण रंग रंगीला रुत आई मस्तानी,
सांवरियां के संग में होली खेले राधा प्यारी,
कान्हा ने मारी भर पिचकारी भीगी चुनरी भीगी साडी,
राधा का किया बुरा हाल,के बोले सारा रा रा......

पीछे पीछे सखियाँ आगे आगे कन्हाई,
बोल रही है राधा रानी आई होली आई,
कान्हा को गेरा सखियों ने मिल कर,
मारी पिचकारी राधा ने कस कर के बोले सारा रा रा.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (926 downloads)