श्री राधे नाम अपार तू रत ले राधे राधे

श्री राधे नाम अपार तू रत ले राधे राधे,
तेरे काम बने गे सारे तू रट ले राधे राधे,

राधे राधे जो गाये गा वो जीवन सफल बनाएगा,
इस नाम की महिमा भारी है,
तू रट ले राधे राधे,

कोई राधे जैसा और नहीं,
इस नाम का कोई छोर नहीं,
इस नाम में तीनो लोक बसे,
तू रट ले राधे राधे,

जो राधे का नाम गाये गा,
वो श्याम को भी पा जाएगा,
इस नाम में तीनो लोक वसे तू रट ले राधे राधे,

हरी दिल की तमना मेरी है जब इस दुनिया से जाऊ मैं,
राधे राधे सब लोक कहे मैं गाउ राधे राधे,

श्री राधे नाम अपार तू रट ले राधे राधे,
तेरे काम बने गे सारे तू रट ले राधे राधे
श्रेणी
download bhajan lyrics (977 downloads)