संवारा मैं तेरा हो गया

नैन मिली बात बनी बात बनी प्रेम बड़ा,
मैं प्रेम में तेरे खो गया ओ संवारा मैं तेरा हो गया,

प्यार मिला जो तेरा मुझको कर दिया जीवन अर्पण तुझको,
बरसी मुझपे तेरी मेहर ऐसा हुआ मुझपे असर,
तन मन को मेरे भो वो गया,
ओ संवारा मैं तेरा हो गया,

नैनो में वसी तेरी सुरतियाँ कानो में गूंजे तेरी मुरलियाँ,
देखता मैं जिदर जिदर आये मुझे तू ही नजर मैं तेरे सपनो में खो गया,
ओ संवारा मैं तेरा हो गया,

लग्न लगी मुझे तेरी जब से मस्ती में मैं जी रहा कब से,
प्रेम में तेरे जो बाहा होश नहीं खुद को रहा,
कुंदन को जाने क्या हो गया,
ओ संवारा मैं तेरा हो गया,
श्रेणी
download bhajan lyrics (898 downloads)