खाटू आने वाला निहाल हो गया

खाटू आने वाला निहाल हो गया,
जो भी दर पे आया माला माल हो गया
ये कमाल हो गया बेमिसाल हो गया,

हार के जो भी आया शरण में हसके गले है लगाते,
जिसने करली श्याम से यारी सांवरिया उसको निभाते,
जो हारा गम का मारा मेरे बाबा को पुकारा,
खाटू आने वाला निहाल हो गया,

रुत है मिलन की चल खाटू में,इसा  ना साथ  मिलेगा,
खुशिया ही खुशिया रहो में होगी बिन मांगे सब कुछ मिलेगा,
खाटू आने वाला निहाल हो गया........

बिगड़ी बनाते गा यह पल में मिट जाये गा सब अँधेरा,
जीवन में तेरे होगा उजाला करदे मुराई सवेरा,
सोनू लाखा यह पुकारा,मुझे तेरा ही सहारा,
खाटू आने वाला निहाल हो गया
श्रेणी
download bhajan lyrics (966 downloads)