आ जाओ दरबार में

दुर्गा भवानी मैया अम्बे महा रानी मैया,
आ जाओ दरबार में,

तेरे लिये मियां आसान लगाया,
श्रद्धा के फूलो से उसे है सजाया,
माथे पर बिंदियां लगा के कानो में कुण्डल पाके.
आ जाओ दरबार में........

तेरे लिये मियां हलवा बनाया,
प्रीत अपनी का रस इस में मिलाया,
हाथो में कंगन चूड़े लाल चुनरिया ोहड़े,
आ जाओ दरबार में .........

तेरे लिये मियां जागरण कराया,
प्रेम भरा मन भेट चढ़ाया,
दर्शन दे मैया मेरी लाखो है अर्जी मेरी,
आ जाओ दरबार में.......
download bhajan lyrics (887 downloads)