नैया पार लगा दे

नैया पार लगा दे, मैया पार कर दे,
नैया डूबी है मझधार मैया पार कर दे……….

टूटी टूटी नैया किस पार है,
तेरे बिन मैया सहारा किस का,
नैया पार लगा दे, मैया पार कर दे……..

चरणों में आयी दाती अर्ज़ सुन ले,
फल और शृंगार ये क़ुबूल कर ले,
नैया पार लगा दे, मैया पार कर दे……..

हीरे और मोतियों की लोढ़ कोई ना,
तेरे बिन दातीए और कोई ना,
नैया पार लगा दे, मैया पार कर दे……..

माया वाली दाती ज़ंजीर तोड़ दे,
भागाँ वाली गठरी एक बार खोले दे,
नैया पार लगा दे, मैया पार कर दे………
download bhajan lyrics (330 downloads)