हारे का ये ही सहारा

मेरा खाटू वाला वो नीले घोड़े वाला

इक श्याम बिना कोई ना हमारा
हारे का ये ही सहारा .........

दुनिया से जब कोई हार के आता है
श्याम उसे तो गले से लगता है
बिगड़ी बन जाती है जो भी दर पे आता है
मेरे श्याम से जोड़ ले तू नाता
खाटू वाले से जोड़ ले तू नाता
हारे का ये ही सहारा .........

जीत रहा था जब तक देख ना पाया था
हार गया तो सामने पाया था
सबने रिश्ता तोड़ दिया तो श्याम ने हाथ बढ़ाया था
श्याम नाम की जप ले तू माला
कहतु वाले की जप ले तू माला
हारे का ये ही सहारा .........  

जीवन में मेरे घोर अँधेरा था
दुनिया की भीड़ में भी कितना अकेला था
श्याम की किरपा हो जाने से सबने रिश्ता जोड़ लिया
मेरे श्याम का खेल है निराला
खाटू वाले का खेल है निराला
हारे का ये ही सहारा .........
download bhajan lyrics (864 downloads)