जग से हारा में तेरी शरण आगेया

जग से हारा में तेरी शरण आगेया,
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया,

लगा रहा है मुझे जब से देखा है तुझे मेरी तकदीर का तो ठिकाना नहीं,
जब से नजारे मिलाई पता न चला,
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया,

श्याम तेरा नाम का जाम जिसने पीया,
चढ़ गया तो फिर दिल से उतर ता नहीं,
तेरे दीदार से दिल ये भरता नहीं,
नशा तेरा पीया तो पता न चला,
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया,

जबसे भटक रहा दुनिया की नजर,
मिल गई मंजिल  में तेरी डगर,
श्याम चरणों में तुझको सहारा मिला,
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया,

तेरी दीवानगी का असर ये हुआ,
श्याम के नाम का जग दीवाना हुआ,
जैसे मैं तेरा दीवाना हुआ,
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया,
download bhajan lyrics (888 downloads)