खाटू वाले श्याम का मैखाना खुल गया

ओ खाटू वाले श्याम का मैखाना खुल गया
सारे मिल कर श्याम की मस्ती में झुम ले,
दुनिया भर की खुशियों का खजाना मिल गया
अरे पी लो जितनी पीनी हो पैमाना मिल गया

दिन देखे न रात हम है श्याम के प्यारे
श्याम के संग पीने का ठिकाना मिल गया
अरे पी लो जितनी पीनी हो पैमाना मिल गया

बेसुध भी हो जाए तो ये थाम लेता है
ऐसा मेरा श्याम सखा दीवाना मिल गया
अरे पी लो जितनी पीनी हो पैमाना मिल गया

जिस पर चड गी नाम की मस्ती वो जान ले
इस के दर से बिन मांगे नजराना मिल गया
अरे पी लो जितनी पीनी हो पैमाना मिल गया
download bhajan lyrics (703 downloads)