तेरी मेहर है माता रानी मेरे परिवार पे

तेरी मेहर है माता रानी मेरे परिवार पे,
सो वार मैं सद के जाऊ तेरे प्यार पे,
सुनती है सदा फर्याद ओह माँ जब दिल से किया तुझे याद ओ माँ,
हमे भुला लिया तूने अपने दरबार पे,
सो वार मैं सद के जाऊ तेरे प्यार पे,

सच कहता हु जिस दिन से पकड़ा है तूने हाथ ओ माँ,
रोज हमारे आंगन में लक्ष्मी की बरसात हो माँ,
छुपी नहीं बचो की तुमसे तो कोई बात ओ माँ,
तेरी दया बिन कुछ भी नहीं थी कल मेरी औकात ओ माँ,
माँ जीत लिख दिया तूने मेरी हाथ पे,
सो वार मैं सद के जाऊ तेरे प्यार पे,

अपने मंदिर जैसा पावन घर तूने बनवाया माँ,
ज्योत जले दिन रात तुम्हारी रहे तुम्हारी छाया माँ,
भाग में जो लिखा था तुझसे वो सुख पाया माँ,
जब जब दुनिया ने ठुकराया तूने गले लगाया माँ,
तस्वीर तेरी है दिल की हर दीवार पे,
सो वार मैं सद के जाऊ तेरे प्यार पे,

जब तू भुलाये रख देते है दर पे आके माथा माँ,
जब तू कहे करवा लेते है घर में तेरा जगराता माँ,
जन्मो तक न टूटे गा ये जन्म जन्म का नाता माँ,
हम तेरे बालक है युगो से तू है हमारी माता माँ,
तेरी किरपा है दाती मेरे घर संसार पे,
सो वार मैं सद के जाऊ तेरे प्यार पे,
download bhajan lyrics (965 downloads)