मैं तो कुछ नहीं जानू काम काज

मैं तो कुछ नहीं जानू काम काज ओ मेरे श्याम सांवरे,
मेरी बिरहा में कटती नि रात ओ मेरे श्याम सांवरे,

तू तो मेरे हाथ पकड़ कर चली हमेशा साथ,
क्यों नहीं जाने मैं मुर्खियाँ अज्ञानी तू ही है दिन रात,
मैं तो कुछ नहीं रही तेरे बाद,
ओ मेरे श्याम सांवरे,

नैना तूने नैनो ने तुम को ढूंढे है सारी रात,
तू न मिला मुझको छलियाँ पाया क्या मैं तेरी बात ,
सारी समज गई मैं तो तेरी बात,
ओ मेरे श्याम सांवरे.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (908 downloads)