ओये श्यामा सुन मैं तां तेरी हो गयी - नया संस्करण

ओए श्यामा मैं तो तेरी हो गई

ओए श्यामा सुन, मैं तो तेरी हो गई,
कोई तेरा हो न हो, मैं तो तेरी हो गई ।
ओए श्यामा सुन, मैं तो तेरी हो गई,
तेरी प्रेम गलियों में बदनाम मैं हो गई ॥
ओए श्यामा सुन, मैं तो तेरी हो गई...

यमुना किनारे मिले थे साँवरिया,
काँटों में उलझी मेरी चुनरिया ।
फूलों को छोड़ मैं तो कांटो की हो गई...
ओए श्यामा सुन मैं तो तेरी हो गई...

राधा के श्याम हो मीरां के भी श्याम हो,
चरणों में तेरे प्रभु मेरा प्रणाम हो ।
बाँके बिहारी तेरे चरणों में मैं खो गई...
ओए श्यामा सुन मैं तो तेरी हो गई...

जब तक आसमान में तारे रहेंगे,
तब तक श्याम हम तुम्हारे रहेंगे ।
तूँ मेरा चाँद मैं चकोर तेरी हो गई...
ओए श्यामा सुन मैं तो तेरी हो गई...

हाथों में मुरली और, पैरों में पायलिया,
सबको सुना दो आ के मीठी मुरलिया ।
तूँ मेरी मुरली मैं तान तेरी हो गई...
ओए श्यामा सुन मैं तो तेरी हो गई...

हरे कृष्णा, हरे कृष्णा...धुन

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

श्रेणी
download bhajan lyrics (10 downloads)