बोलो श्री राम जी की जय जय

हनुमान के बिना श्री राम नहीं रहते,
प्रभु का प्रेम देख के हम भक्त तो यही कहते,

बोलो श्री राम जी की जय जय.
बोलो हनुमान जी की जय जय,

हनुमान जी की शरण जो आते है श्री राम जी मोहर लगाते है,
हनुमान चाहे जिसको उसका बेडा पार है
भक्त करले सच्ची भक्ति तेरा उधार है,
बजरंगी कल्याणी है,
बोलो श्री राम जी की जय जय.
बोलो हनुमान जी की जय जय,

संकट मोचन हनुमान है,
दुखियो के दया निधान है,
मांग ले बाबा से करते सपना साकार है,
भक्तो से करते प्यार दुष्टो का करते संगार,
तोड़ ते दुश्मनो की नली,
बोलो श्री राम जी की जय जय.
बोलो हनुमान जी की जय जय,

जपले जय जय बजरंग बलि,
भरते भंगार गली गली,
खाता चल भंडारा बड़े मंगल की बहार है
मंगल शनिवार को लुटाता बाबा प्यार है,
लूट बाबा का प्यार तू भी,
बोलो श्री राम जी की जय जय.
बोलो हनुमान जी की जय जय,
download bhajan lyrics (904 downloads)