बाला जी एक नंबर लेकर मोबाइल पर आजा रे

सारी दुनिया ऑनलाइन तू ऑफलाइन बैठा रे,
बाला जी एक नंबर लेकर मोबाइल पर आजा रे,

श्री राम का बना ग्रुप तू मने भी ऐड कर लेना,
सारे शेयर कर दूंगा बाला जी नंबर दे देना,
रिंग पे रिंग भजे बाबा तू सबकी कॉल उठा जा रे,
बाला जी एक नंबर लेकर मोबाइल पर आजा रे,

जिओ का नंबर लेकर नेट फ्री करवा लेना,
घर बैठे भगता ने बाबा तेरा दर्शन दे देना,
सारे बेटे वेट करे तेरी इक पे कॉल आ जा रे,
बाला जी एक नंबर लेकर मोबाइल पर आजा रे,

फेसबुक पर पोस्ट करना खूब लिखे तेरे आये गे,
श्री राम के कमेंट खूब तने मिल जावे गे,
झूम उठे भगत तेरे जो इक ट्ववीट आजा रे,
बाला जी एक नंबर लेकर मोबाइल पर आजा रे,

सुभाष चन्दर भी बाबा तेरी पोस्ट शेयर करे गा रे,
सोनू गोदारा भी बाबा लिखे करे गा रे,
आवे फ़ोन पे फ़ोन तेरे मंदिर में बैठा भाजा रे,
बाला जी एक नंबर लेकर मोबाइल पर आजा रे,
download bhajan lyrics (842 downloads)