भगवा रंग का चोला

भारत माँ के चरण से नाता जोड़ लिया मैंने,
भगवा रंग का चोला अब तो ओहड़ लिया मैंने,

भगवा मेरी शान है इस पे जान लुटा सकते है हम,
आन कभी न जाने देंगे सिर भी कटवा सकते है हम,
मोह और माया का चाकर छोड़ दिया मैंने,
भगवा रंग का चोला अब तो ओहड़ लिया मैंने,

इक वार जो ठान लिया उसको पूरा करते है,
हिन्दू भगवा धरी किसी के बाप से भी न डरते है,
पूजा कहे दुश्मन की कमर को तोड़ दिया मैंने,
भगवा रंग का चोला अब तो ओहड़ लिया मैंने,
download bhajan lyrics (964 downloads)